राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी टॉप 15 सवाल
Rajasthan Gk MCQ with answers live test सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये यहां हम आप को राजस्थान सामान्य ज्ञान के बहुत उपयोगी और पिछले परीक्षा पेपरों में आये हुये प्रश्न हिंदी में उपलभ्द करा रहे है। We are providing you the very useful questions of Rajasthan General Knowledge in previous exam papers in Hindi.

1.राजस्थान में भेड़ एवं ऊन शिक्षण संस्थान कहां है
a.बीकानेर
b.जोधपुर
c.बाड़मेर
d.जयपुर
answer… जयपुर
_________________________________________
2. दुर्गापुरा केसर एक प्रसिद्ध किस्म है
A. धनिया की
B. जीरा की
C. तरबूज की
D. खजूर की
ANSWER.. तरबूज की
_________________________________________
3. राष्ट्रीय मरू उद्यान किन जिलों में फैला हुआ है
A. जैसलमेर और बाड़मेर
B. जैसलमेर और बीकानेर
C. जोधपुर और जैसलमेर
D. जोधपुर और बाड़मेर
ANSWER.. जैसलमेर और बाड़मेर
Rajasthan Gk MCQ with answers quiz
_________________________________________
4. घना पक्षी विहार पक्षियों का स्वर्ग माना जाता है यहां का मुख्य आकर्षण है
A. कुरजा
B. गोडावण
C. साइबेरियन क्रेन
D. कोयल
ANSWER .. साइबेरियन क्रेन
_________________________________________
5. राजस्थान में प्रोजेक्ट टाइगर का आरंभ किस वन्य जीव क्षेत्र में किया गया था
A. सरिस्का
B. रणथंबोर
C. केवलादेव
D. मुकुंदरा हिल्स
ANSWER…रणथंबोर
_________________________________________
6.सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से होती है
A. बाड़मेर
B. जोधपुर
C. जैसलमेर
D. सीकर
answer…जैसलमेर
_________________________________________
7. हरित राजस्थान कार्यक्रम का संबंध किससे है
A. कृषि विकास
B. वृक्षारोपण
C. जल सरंक्षण
D.. पशुधन
ANSWER..वृक्षारोपण
_________________________________________
8. बीड़ी बनाने में प्रयोग किया जाता है
A. सागवान
B. रोहिडा
C. साल
D. तेंदू
answer…तेंदू
_________________________________________
9.मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है
A. सवाई माधोपुर
B. कोटा
C. भीलवाड़ा
D. टोंक
ANSWER…सवाई माधोपुर
_________________________________________
10.इंदिरा गांधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता है
A. महाराजा गंगा सिंह
B. जवाहर लाल नेहरू
C. गोविंद बल्लभ पंत
D. कंवर सेन
answer..कंवर सेन
_________________________________________
11. राजस्थान की सबसे वृहद सिंचाई परियोजना है
A. चंबल परियोजना
B. माही परियोजना
C. इंदिरा गांधी नहर परियोजना
D. बिसलपुर परियोजना
answer…इंदिरा गांधी नहर परियोजना
_________________________________________
12.रानी जी की बावड़ी किस जिले में स्थित है
A. कोटा
B. बूंदी
C. अलवर
D. सिरोही
ANSWER..बूंदी
_________________________________________
13.मेजा बांध कहां स्थित है
A. नागौर
B. अजमेर
C. भीलवाड़ा
D. जालौर
ANSWER…भीलवाड़ा
_________________________________________
14.पचपदरा झील किस जिले में स्थित है
A. डूंगरपुर
B. बांसवाड़ा
C. बाड़मेर
D. डीडवाना
answer..बाड़मेर
_________________________________________
15.फायसागर झील कहां स्थित है
A. उदयपुर
B. भरतपुर
C. अलवर
D. अजमेर
ANSWER..अजमेर
इसी तरह के Rajasthan Gk MCQ with answers quiz सवालों को अपने व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करे।
यह ग्रुप Rajasthan के समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए एक वरदान साबित हो सकता हैं