CCRAS Recruitment 2022 Notification Out: CCRAS Vacancy 2022 CCRAS Online Bharti Notice 2022 आयुष मंत्रालय में सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेद साइंसेज (CCRAS) ने सीधी भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है.

यह भी पढ़े:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सीसीआरएएस भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CCRAS भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है. आवेदक सीसीआरएएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक कर सकेंगे. इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर बताई गयी है.
CCRAS Recruitment 2022 Notification
सीसीआरएएस भर्ती 2022 के 38 खाली पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. बस, अब थोडा ही समय बचा है अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है. अभ्यर्थी को इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन करना होगा. सभी आवश्यक लिंक नीचे दिए गए हैं.
CCRAS Recruitment 2022 Application Form Details
सीसीआरएएस भर्ती 2022 की सभी जानकारियां यहाँ पर मिलेगी जैसे की – CCRAS Recruitment 2022 Notification Check here Application Form Details Overview Important Dates Vacancy Details Application Fee Educational Qualification Age Limit Selection Process Exam Pattern Syllabus etc. How to Apply, CCRAS Recruitment Useful Important Links, FAQs आदि. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाऊनलोड करने
सीसीआरएएस भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवश्यक तिथियों को जारी कर दिया गया हिया. अभ्यर्थी इन तिथियों के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि तय कर सकते है.
- Apply Start: 15 July 2022
- Last Date to Apply: 14 August 2022
Exa
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेद साइंसेज (CCRAS) ने सीधी भर्ती पर रिसर्च ऑफिसर (आयुर्वेद), फार्मासिस्ट, पंचकर्म टेक्नीशियन, रिसर्च ऑफिसर (सूचना प्रौद्योगिकी) आदि सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती 38 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है.
Name Of Posts | No. Of Vacancy |
Research Officer (Ayurveda) | 4 (UR-3, OBC-1) |
Pharmacist | 25 (UR-17, OBC-7, SC-1) |
Panchkarma Technician | 8 (UR-8) |
Research Officer (IT) | 1 (UR-1) |
Total | 38 Posts |
CCRAS Recruitment 2022 Application Fee
सीसीआरएएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क नही रखा गया है. इस भर्ती में आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है.
CCRAS Recruitment 2022 Educational Qualification
सीसीआरएएस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निम्न के आधार पर निर्धारित है:
-
- Research Officer (Ayurveda): PG in Ayurveda
- Research Officer (Ayurveda): PG in Ayurveda
CCRAS Recruitment 2022 Age Limit
सीसीआरएएस भर्ती 2022 में उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा अनुसंधान अधिकारी के लिए 40 वर्ष और फार्मासिस्ट और पंचकर्म के लिए 27 वर्ष है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा की विस्तृत जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.
CCRAS Recruitment 2022 Selection Process
सीसीआरएएस भर्ती 2022 के लिए आवेदकों का चयन निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा:
- Written Exam
- Interview (for Group A Posts Only)
- Document Verification
- Medical Examination
CCRAS Recruitment 2022 Exam Pattern
सीसीआरएएस भर्ती 2022 के लिए एग्जाम पैटर्न निम्न है:
- For group, A posts including the Research Officer (Ayurveda), and Research Officer (IT) the written exam will consist of 70 marks, and the interview will comprise 30 marks.
- For Group C posts including the Panchkarma Technician, and Pharmacist the written exam will be 100 marks.
CCRAS Recruitment 2022 Syllabus
सीसीआरएएस भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा के सिलेबस की सम्पूर्ण जारी जारी होते ही अपडेट कर दी जाएगी.
How to Apply CCRAS Recruitment 2022
सीसीआरएएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदक निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है:
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर CCRAS Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा.
- अब आपको आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- उसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे और अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे.
- फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.
Useful Important Links
Start Date Online Application Form | 15 July 2022 |
Last Date Online Application Form | 14 August 2022 |
Apply Online Link active on | 15 July 2022 |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |