जयपुर
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के अंतर्गत 385 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर चयनितों की लिस्ट एवं कटऑफ को देख सकते है।
RUBW AND KVSS भर्ती के परिणाम में चयनितों के नाम की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
आपको बता दे कि RUWB AND KVSS में जिला यूनिट के अनुसार B केटेगरी में Clerk/Junior Assistant/ Salesman /Godown kee par/store keeper typist and cashier के पदों पर भर्ती का परिणाम जारी किया गया है।
RUBW AND KVSS भर्ती के परिणाम की जिला यूनिट एवं आरक्षण के अनुसार कटऑफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
उक्त परीक्षा का आयोजन 17 July 2021 को किया गया था।