Jaipur
राजस्थान पंजीयक शिक्षा विभाग परीक्षाएं द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आयोजित Pre D.El.Ed या Pre BSTC परीक्षा के परिणाम के बाद अब कॉलेज चयन के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान एवं कॉलेज चयन की प्रकिया का कलेंडर जारी हो चुका है जिसके तहत कार्यालय प्रारम्भिक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने प्रेस नोट जारी कर सूचना दी है।
BSTC कॉउंसलिंग हेतु जारी प्रेस नोट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुरूप कॉउंसलिंग पंजीयन के रूप में 3000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग या ICICI बैंक के माध्यम से चालान जमा करवाना होंगी जिसके लिए 30 सितम्बर से 5 OCT 2021 तक की तिथि निर्धारित की गयी है।
ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी के पास कॉउंसलिंग आईडी होना जरूरी है जो कॉउंसलिंग के दौरान दर्ज करनी होंगी। कॉउंसलिंग आईडी रिजल्ट शीट के नीचे दर्शायी गयी थी।
यदि आपके पास कॉउंसलिंग आईडी नही है तो इस लिंक पर जाकर देखे।
नोट:- इस लिंक पर जाकर रिजल्ट पर जाए जिसके बाद अपने रोल नम्बर या अन्य डिटेल्स से रिजल्ट को दुबारा देखे जिसके नीचे कॉउंसलिंग आईडी लिखी होंगी तथा इसका भविष्य की उपयोगिया के लिए प्रिंट ले लेवे या पीडीएफ में सेव कर लेवे।
चालान कटवाने के बाद अभ्यर्थी को नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर अपनी पसंद की कॉलेजो का चयन करना होंगा जिनमे वो प्रवेश लेना चाहते है। कॉलेज के विकल्पों के चयन के लिए 30 सितम्बर से 6 OCT 2021 की तिथि निर्धारित की गई है।
BSTC की कॉलेज की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
कृपया अपनी कॉलेज को चॉइस भरने से पहले ऊपर दी गयी लिंक पर जाकर दिए गए 336 कॉलेज में से अपनी पसंद की कॉलेज के कॉड को अपने पास अवश्य लिखकर रखे उसके बाद कॉलेज के विकल्प का चयन करें।
कॉलेज विकल्प का चयन करने के लिके इस लिंक पर जाए।