Join TelegramJoin WhatsApp

RRB NTPC CBT-1 Exam : एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के 7 वे चरण की सूचना जारी, एडमिट कार्ड जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 New Delhi


RRB NTPC CBT-1 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों की भर्ती परीक्षा (CBT) के सातवे चरण की परीक्षा का कार्यक्रम exam city का नाम जारी होने का इंतजार करे रहे अभ्यर्यर्थियों के लिए सीबीटी-1 के 7 वे चरण की परीक्षा तिथियो की सूचना जारी हो गयी है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के जरिए आरआरबी एनटीपीसी के 7  वे चरण की exam city का नाम देख सकते है।

इसके साथ ही आरआरबी ने अभ्यर्थियों की मदद के लिए कैंडिडेट्स login लिंक भी एक्टीवेट कर दिया है। आरआरबी एनटीपीसी के 7 वे  चरण के  एडमिट कार्ड भी अभ्यर्थी परीक्षा से 4 दिन पा सकेंगे।

RRB द्वारा जारी 7 वे चरण के परीक्षा शेड्यूल के लिए इस लिंक पर जाए।

                                     clickhere

23, 24, 26 एवं 31 जुलाई को होंगी परीक्षा, 4 दिन पूर्व  जारी होंगे एडमिट कार्ड

आरआरबी के नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीटी परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले यानी 19 July 2021 से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आरआरबी संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। 

7th चरण के Admit Card डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।

                                  clickhere

1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

इस भर्ती में 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था जिसमें से 2.78 लाख अभ्यर्थी ही इस चरण में परीक्षा देंगे। कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को कई चरणों में कराया जा रहा है। सभी योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों में सीबीटी के लिए बुलाया जा रहा  और उसी शेड्यूल के मुताबिक उन्हें सूचना भी दी जाएगी। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।

RRB ने EXAM CITY की जानकारी भी 13 जुलाई  को जारी की जाएगी।

RRB द्वारा 7वे चरण के लिए जारी EXAM CITY की सूचना देखने के लिए इस लिंक पर जाए।

                                   clickhere

यदि आप अपनी एप्लिकेशन आईडी भूल गए है तो उसके लिए RRB ने अलग से लिंक जारी की है।

एप्पलीकेशन ID को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।

              clickhere

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम पैटर्न

पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे। 

● दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें  जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

● दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी।

● परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।

● क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। – कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

 ● उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा। 

●दोनों सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment