Rajsthan Army Rally Bharti 2021|| Jaipur Zone Notification, Application Form, Rally Date, Age Limit, Qualification, syllabus, Physical and More information Here
Rajasthan Army Bharti 2021 के नोटिफिकेशन Zone अनुसार जारी किए गए है जहाँ आपको इस आर्टिकल में Jaipur Zone जिसमें जयपुर टोंक एवं सीकर जिले शामिल है।
Rajasthan Army Rally Jaipur Zone की विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
राजस्थान में 11 july से 2 अगस्त तक होने वाली इस रैली के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके है आप सबसे नीचे दी जा रह admit card की लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ:- 14 May 2021
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि:- 27 June 2021
Rally Date:- 11 July To 2 Aug 2021
RALLY PLACE:- AJMER
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
Rajasthan Army Rally 2021 Education Qualification:
Rajasthan Army Rally 2021 में Soldiers Clerk/store keeper Technical, Soldiers Tech NA(AMC)/NA(VET), Sepoy Pharama के पदों पर भर्ती होंगी जहाँ तीनो के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गयी है जहाँ अभ्यर्थी कम से कम 12 वी पास हो लेकिन तकनिकी पदों के लिए विज्ञान विषय का उल्लेख है आ0 विस्तृत योग्यता जिसकी pdf नीचे दी जारी है को अवश्य देख लेवे।
Rajasthan Army Rally Jaipur Zone 2021 के पदों की विस्तृत योग्यता की PDF को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
Rajasthan Army Rally 2021 Age Limit:-
Rajasthan Army Rally 2021 में Soldier Clerk/store keeper Technical एवं Soilder Tech के पदों के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष निर्धारित है वही sepoy के पदों हेतु 17 से 25 वर्ष निर्धारित की गयी है।
Rajasthan Army Rally Jaipur Zone 2021 के पद अनुसार आयु सीमा के कलेंडर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
Rajasthan Army Rally 2021 Physical Standards:-
Rajasthan Army Rally 2021 के अंतर्गत अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई, उसके अनुपात में वजन एवं छीने का फुलाव के लिए न्यूनतम मानकों का निर्धारण किया गया है जहाँ Soldier Clerk के पद हेतु ऊंचाई न्यूनतम 162 CM तथा छीने का फुलाव 77(+5 Expansion) CM जरूरी है वही अन्य 2 पदों के लिए ऊंचाई 170 cm जरूरी है वही अभ्यर्थी का वजन उसकी ऊंचाई के अनुरूप जरूरी है जिसकी सारणी नीचे दी जारी है
नोट:- कुछ विशेष श्रेणियों को ऊंचाई, छीने में फुलाव के वजन में छूट दी गयी है जिसकी pdf भी साथ मे सलंग्न है।
Rajasthan Army Rally Jaipur Zone 2021 में ऊंचाई एवं वजन के अनुपात एवं छूट की सारणी को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
Rajasthan Army Rally 2021 Physical Fitness Test:-
Rajasthan Army Rally 2021 के लिए निर्धारित समय में 1.6 KM की दौड़, PULL UPS, 9 FEET DITCH एवं ZIG-ZAG बेलेंस का होना जरूरी है जहाँ सभी के लिए अलग अलग अंक एवं न्यूनतम अंक निर्धारित है जहाँ यह सभी क़वालीफई करने पर ही अंतिम रूप से मेडिकल टेस्ट के लिए योग्यता माना जायेगा।
Rajasthan Army Rally Jaipur Zone 2021 के दौड़ के समय, उनके अलग अलग अंक एवं PFT के FULL शेड्यूल को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए:-
Rajasthan Army Rally 2021 Selection Process:-
Rajasthan Army Rally 2021 में अभ्यर्थियो का चयन लिखित परीक्षा, PST, PFT, मेडिकल एवं दस्तावेज सत्यापन के चरणों के रूप में होंगा जहाँ सबसे पहले परीक्षा का आयोजन होंगा।
परीक्षा के आयोजन स्थान, समय की सूचना प्रवेश पत्र जारी कर अगल से दी जाएगी एवं अन्य सभी टेस्ट रैली स्थान पर ही होंगे।
Rajasthan Army Rally Jaipur Zone 2021 के EXAM पैटर्न एवं अन्य जनकारियो के लिए इस लिंक पर जाए।
Rajasthan Army Rally 2021 आवश्यक दस्तावेज:-
Rajasthan Army Rally 2021 के दौरान अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेज साथ मे ले जाने होंगे जहाँ परीक्षा का Admit Card, अभ्यर्थी के 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो, Education qualification certificate, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, गाँव के सरपंच द्वारा जारी 2 प्रमाण पत्र, No claim certificate, Unmarried certificate, बैंक acc, PAN CARD एवं आधार CARD एवं अन्य जो आप आप पर लागू होते है वे भी साथ मे ले जाने होने जिनकी विस्तृत सूचना नीचे दी जारी है।
Rajasthan Army Rally Jaipur Zone 2021 के Admit Card को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
How to Apply for Rajasthan Army Rally 2021
आर्मी रैली में भाग लेने हेतु आपको सबसे पहले निर्धारित तिथि में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होंगा,बिना रजिस्ट्रेशन के आप रैली में भाग नही ले सकेंगे।
नोट:- Army रैली में चयन के नाम पर किसी को भी राशि न देवे एवं यदि कोई चयन के नाम पर राशि मांगता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Rajasthan Army Rally 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने एवं भर्ती से जुड़ी अन्य शेष जनकारियो एवं अपडेट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर जाए।
नोट:- राजस्थान के युवाओ के लिए यह सुनहरा मौका है इसकी युवाओ को जानकारी अवश्य देवे।
Rajsthan Army Rally bharti 2021 Important Links
जयपुर, सीकर, टोंक Army Rally Notification:- click here
कोटा, बारां,बूंदी, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ एवं राजमसंद Army Rally Notification:- click here
जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, जालोर, पाली, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर Army Rally notification:- click here
हनुमानगढ़, बीकानेर, श्री गंगानगर, झुंझुनूं एवं चूरू Army Rally Notification:- click here
अलवर, भरतपुर, करोली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा Army Rally Notification:- click here
Join Army Rally News Whatsapp Group:- click here