Rajasthan Staff selection Board Rajasthan Patwar Recruitment 2020- Notification, Online Application, qualification, selection process and All Information
जयपुर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही पटवार भर्ती 2020 के रिक्त चल रहे पटवारी केे 4421 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गए थेे अब संसोधित विज्ञप्ति जारी होने से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पदों को बढ़ाने के लिए राजस्व विभग को पत्र भेजा है जिस पर स्वीकृति दे दी है तथा अब पटवारी के पदों में बढ़ोतरी के साथ संसोधित विज्ञप्ति जारी हो गयी है।
Patwar Exam Date PDF – clickhere
पटवारी के पद के लिए चयन अब 1 परीक्षा के माध्यम से होगा लेकिन बजट घोषणा 2021 के अनुसार इस बार इस भर्ती में CET लागू होने के चलते दो परीक्षाओ के माध्यम से चयन किया जा सकता था लेकिन अब आज DOP ने आदेश जारी कर बताया कि पूर्व में जारी भर्ती की विज्ञप्ति के लिए 1 ही परीक्षा होंगी
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
Rajasthan Patwar Bharti 2020 Important Dates:-
राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के लिए पूण ऑनलाइन आवेदन 15 से 29 जुलाई 2021 तक होंगे।
Patwar Exam date:- 23 & 24 OCT 2021
नोट:- राजस्थान सरकार पुलिस पटवारी भर्ती की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लेकर आई है जिसमे कोचिंग के लिए 10 हजार तथा आवास एवं भोजन के लिए 40 हजार मिल रहे है…योजना की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए इस लिंक पर जाए:- clickhere
Rajasthan Patwari Bharti 2020 Education Qualification:-
राजस्थान पटवारी के पदों के लिए अभ्यर्थी कम से कम मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ने स्नातक उतीर्ण हो एवं इसके साथ कंप्यूटर में नीचे दी गयी पीडीएफ के अनुसार वांछित डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है।
Patwari Bharti 2020 की विस्तृत योग्यता, कंप्यूटर योग्यता सारणी एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियो के लिए जारी नियमो की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
Rajasthan Patwar Bharti 2020 Age Limit:-
राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के लिए अभ्यर्थी कम से कम 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक न हो हालांकि आयु सीमा में आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार छूट भी दी गयी है।
राजस्थान 3896 पदों पर ग्रामसेवक भर्ती की विज्ञप्ति की अपडेट देखे इस लिंक पर:- clickhere
नोट:- इस भर्ती में EWS को भी आयु सीमा में छूट दी गयी है।
Rajsthan Patwari Bharti 2020 Application Fees:-
सामान्य/EWS के लिए ₹ 450, ओबीसी के लिए 350 एवं एससी एसटी के लिए 250 एवं जिसकी आय 2.5 लाख से कम उनके लिए 250 रुपये है।
Rajasthan Patwari bhrti 2020 के आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट एवं शुल्क विवरण की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
Rajsthan Patwari bhrti 2020 Selection Process:-
पटवारी के पद के लिए चयन अब 1 परीक्षा के माध्यम से होगा लेकिन बजट घोषणा 2021 के अनुसार इस बार इस भर्ती में CET लागू होने के चलते दो परीक्षाओ के माध्यम से चयन किया जा सकता था लेकिन अब आज DOP ने आदेश जारी कर बताया कि पूर्व में जारी भर्ती की विज्ञप्ति के लिए 1 ही परीक्षा होंगी ।
Rajsthan Patwari bharti 2020 में CET, दो परीक्षा प्रकरण, परीक्षा की संभावित तिथि, परीक्षा के सेलेब्स के लिए इस लिंक पर जाए।
Rajasthan Patwari Bharti 2020 Exam Pattern and Syllabus:-
राजस्थान पतवार भर्ती 2020 में इस बार परीक्षा का पैटर्न बदल गया है जहाँ English जैसी नई विषय के प्रश्नों की संख्या में भी बदलाव हुआ है तथा नवीनतम सेलेब्स भी जारी हो चुका है।
Rajsthan Patwar Bharti 2020 के प्रश्नों की संख्या के विषयवार विवरण एवं नए सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
How to Apply for Patwar Bharti 2020:-
पटवार भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप राजस्थान कर्मचारी चयन की साइट पर अपडेट रहे covid के बाद स्थिति सामान्य होने पर विस्तृत दिशा निर्देश जारी होंगे।
Rajasthan Patwari bhrti 2020 के ऑनलाइन आवेदन एवं आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर जाए।
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere