Rajasthan Eligibility Examination for teacher REET 2020 ADVERTISEMENT, APPLICATION FORM, AGE LIMT, FEES, SELECTION PROCESS, SYLLABUS AND MORE INFORMATION
Jaipur
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 के 31 हजार पदों के लिए आयोजित हो रही Rajasthan eligibility examination for teacher (REET) 2021 की विस्तृत विज्ञप्ति भी जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गए थे
REET वैधता 3 साल की ही होंगी, शिक्षा मंत्री का बयान:- clickhere
लेकिन EWS आरक्षण में दी गयी आयु सीमा में छूट के बाद अब संसोधित विज्ञप्ति जारी होकर दुबारा से ऑनलाइन आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक होंगे।
नोट:- राजस्थान सरकार REET भर्ती 2021 की तैयारी के फ्री कोचिंग की मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लेकर आई है जिसमे कोचिंग के लिए 15 हजार तथा आवास एवं भोजन के लिए 40 हजार मिल रहे है…योजना की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए इस लिंक पर जाए:- clickhere
REET 2021 की Short Advertisement को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए। clickhere
REET 2021 के आयोजन से पूर्व इसके नियमों सहित अन्य कही महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है जहाँ योग्यता, विस्तृत पाठ्यक्रम, वेटेज सहित अन्य बदलाव किए गए है जिनका उल्लेख विस्तृत विज्ञापन में किया गया है.
🔴सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
REET के आवेदन में कोरोना काल में विधवा हुई महिलाओं के लिए संसोधन की विज्ञप्ति जारी कर दी है।
REET 2021 Important Dates:-
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ:- 21 जून 2021(only EWS)
चालान मुद्रित कर निर्धारित बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि:- 5 July 2021
वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के तिथि:- 15 सितम्बर
REET Admit Card Information:- Clickhere
परीक्षा तिथि:- 26 सितम्बर 2021
REET 2021 EDUCATION QUALIFICATION:-
REET 2021 के लिए पात्रता की न्यूनतम योग्यता में उतीर्ण अंको में बड़ा बदलाव किया गया है जहाँ न्यूनतम 50% अंक वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है जो पूर्व में अधिक थे वही BED वाले अभ्यर्थी भी BSTC के पदों पर आवेदन कर सकते है।
REET 2020 Level Wise Post Details:-
REET 2020 के परिणाम के बाद पदों का निर्धारण होता है जहाँ अभी कुल पद 31000 निर्धारत है लेकिन लेवल अनुसार कितने पद होंगे उनका निर्धारण बाकी है लेकिन रिक्त पदों के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है।
इसी के साथ युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी है कि REET में पदों की संख्या 7000 बढ़ाकर 38000+ करने की तैयारी है है जिसकी सूचना विभाग ने मांगी है।
REET 2020 में लेवल 1 एवं लेवल 2 के पद कितने कितने होंगे तथा अभी शिक्षा विभाग में कितने पद खाली है कि जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए:-
LEVEL 1 LEVEL 2 NEW POST 38000
REET 2021 AGE LIMIT:-
REET 2021 के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष से अधिक न हो जहाँ आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार छूट निर्धारित है।
REET 2020 में क्या क्या परिवर्तन हुए है देखे जानकारी:- clickhere
REET 2021 APPLICATION FORM FEES
अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क बैंकों के माध्यम से चालान या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकेंगे।
1. प्रथम लेवल या द्वितीय लेवल में से किसी एक के लिए:- 550/-
2. प्रथम एवं द्वितीय लेवल दोनों के लिए:- 750/-
REET 2020 के आयु सीमा में छूट, EWS छूट ,प्रतिशत अंको में छूट एवं आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।
REET 2020 SELECTION PROCESS:-
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर चयन के लिए रीट का आयोजन किया जाता है जिसके बाद इसके अंको के आधार पर नवीन विज्ञापन एवं पदों का वर्गीकरण जारी करके चयन सूची जारी की जाती है लेकिन REET की वैधता बढ़ने के आसार के बीच अब 2 एग्जाम पर भी चर्चा की गई लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब वैधता नही बढ़ेगी वही reet 2020 में इस बार सेलेब्स में बड़े बदलाव किए गए है जहाँ राजस्थान का भाग अधिक जोड़ा गया है तथा कुछ विषय के टॉपिक को हटाया गया है।
REET 2021 के लेवल 2 के नए विषयवार सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
REET 2021 का विस्तृत पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है जिसके लिए अंकभार का वर्गीकरण पूर्व में जारी कर दिया गया था। इस बार राजस्थान के इतिहास, कला संस्कृति, भूगोल को भी शामिल किया गया है।
REET 2021 के लेवल 1 के नए विस्तृत विषयवार सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
HOW TO APPLY FOR REET 2020:-
-REET 2020 के लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी लिंक के माध्यम से होंगे जहाँ चालान मुद्रित करने के बाद समस्त जानकारी भरकर आवेदन को सबमिट करके प्रिंट निकाल लेवे
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाए(ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो चुके है संसोधन ले लिए इस लिंक पर जाए)।
Rajsthan REET Exam Date Today Latest News, reet 2020 exam date news, reet online form, reet 2020 admit card, reet 2020 exam
REET 2021 के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाए।