BSER REET 2020 LEVEL 1 AND LEVEL 2 ADMIT DOWNLOAD INFORMATION AND EXAM DATE
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही है REET 2020 की परीक्षा 26 सितम्बर को आयोजित होंगी जिसके सेंटर निर्धारण की प्रकिया शुरु हो चुकी है जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी ज़िलों को सेंटर हेतु पत्र भेजा है जिसमें दोनों लेवल की परीक्षा हेतु सेंटर निर्धारण का कहा गया है।
REET 2020 के सेंटर निर्धारण के पत्र को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
इसके साथ ही REET के ऑनलाइन आवेदन हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संसोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है जहाँ संसोधित विज्ञप्ति के अनुरूप अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
नोट:- राजस्थान सरकार REET भर्ती 2021 की तैयारी के फ्री कोचिंग की मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लेकर आई है जिसमे कोचिंग के लिए 15 हजार तथा आवास एवं भोजन के लिए 40 हजार मिल रहे है…योजना की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए इस लिंक पर जाए:- clickhere
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा रीट 2021 की कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 है जहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
राजस्थान विश्वविद्यालय की कोचिंग के लिए आवेदन करने एवं लेटर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
REET 2020 की संसोधित विज्ञप्ति को डाउनलोड करने एवं नए नियमो के तहत आवेदन की जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।
REET 2020 EXAM DATE:- 26 सितम्बर 2020(प्रथम/द्वितीय पारी)
प्रवेश पत्र:- सम्भवतः सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में
REET 2020 ADMIT CARD:-
REET 2020 के एडमिट कार्ड सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे जहाँ एक ही लेवल से आवेदन करने वाले एक प्रवेश पत्र तथा दो लेवल से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 2 प्रवेश पत्र आवश्यक होंगे जो इस प्रकार डाउनलोड होंगे।
REET 2020 लेवल 1 के Admit Card डाउनलोड करने की अपडेट के लिए इस लिंक पर जाए(Tentative 2nd week of September)
How to Download Admit of REET 2021:-
सर्वप्रथम आपको ऊपर सितम्बर माह में अपडेट होने वाली इस लिंक पर जाना होंगा जहाँ अपने आवेदन पत्र क्रमांक एवं जन्मतिथि को प्रविष्ट करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
REET 2020 लेवल 2 के Admit Card डाउनलोड करने की अपडेट के लिए इस लिंक पर जाए(Tentative 2nd week of September)
जिन अभ्यर्थियो ने दोनों लेवल से आवेदन किया है उनका दोनों लेवल का कॉमन प्रवेश पत्र जारी होंगा जिसके 2 प्रति आवश्यक होंगी अन्यथा दूसरी पारी में प्रवेश नही मिल सकेगा।
REET 2020 लेवल 1-2 के कॉमन Admit Card डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए(Tentative 2nd week of September
नोट:-प्रवेश पत्र जारी होते ही लिंक अपडेट कर दी जाएगी।
सभी अभ्यर्थी 26 सितम्बर की परीक्षा के लिए पूर्ण मनोयोग से तैयारी करे आपको REET 2020 के लिए शुभकामनाएं।
🔴सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
🔴सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Telegram group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
REET 2020 ADMIT KESE DOWNLOAD KRE, REET 2020 ADMIT CARD DOWNLOAD LINK, REET 2020 ADMIT CARD JARI LINK, BSER REET ADMIT CARD 2021, reet admit card download name wise, reet admit card download by application number,REET LEVEL 1 ADMIT CARD DOWNLOAD, REET LEVEL 2 ADMITCARD DOWNLOAD