Rajasthan comman eligiblity Test Notification 2021
राजस्थान सरकार अब भर्तियों की योग्यता के अनुसार सभी भर्तियों की एक ही परीक्षा कॉमन एलीजिबलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करवाया जाएगा जिसके लिए आज कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
कार्मिक विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
राजस्थान की भर्तियों में अभ्यर्थियो द्वारा बार बार आवेदन, परीक्षा में सम्मिलित होने,आवेदन शुल्क एवं परीक्षा हेतु यात्र के व्यय, समय, श्रम एवं अन्य की बचत हेतु राज्य सरकार ने समान पात्रता परीक्षा CET लागू करने का निर्णय लिया है जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
-CET का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
समान पात्रता परीक्षा की गाइडलाइंस को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
CET के लिए 2 तरह की योग्यता का निर्धारण किया गया है जहाँ एक परीक्षा उनके लिए होंगी जिनकी योग्यता स्नातक है तथा एक परीक्षा उनकी होंगी जिनकी योग्यता 12 वी पास है।
स्नातक पास योग्यता वाली परिक्षाओं की लिस्ट को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
स्नातक पास वाली भर्तियों जिनमे कुल 12 भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा होंगी।
(स्नातक पास भर्तियों में जिलादार, कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकर, टेक्स एसिस्टेंट, DIO, MIE, II, महिला सुपरवाइजर, सुपरवाइजर, coordinator training, coordinator supervision, deputy jailor, assistant jailor,patwari, VDO, होस्टल सुप्रिडेंट ग्रेड 2)
12 वी पास योग्यता वाली परिक्षाओं की लिस्ट को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
12वी पास वाली भर्तियों जिनमे कुल 8भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा होंगी।
(लेब इंचार्ज, वनपाल, होस्टल सुप्रिडेंट ग्रेड 3, LDC, कनिष्ठ सहायक,पंचायतीराज एलडीसी, जमादार)
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Telegram group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere