?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
कक्षा 10वी के गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
राज्य सरकार बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष बसंत पंचमी को पुरुस्कार वितरित करती है लेकिन वर्तमान में कोरोना से बनी स्थिति के कारण प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुए अब राशि सीधे खाते में ही जाएगी।
- हेल्प सेंटर ईमेल
rajbalikasf@gmail.com
कक्षा 12 वी के बालिका प्रोत्साहित पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2021 निर्धारित की है जिसके आधार पर कयास है कि इस बार बसंत पंचमी को प्रोग्राम होने पर संदेह की स्थिति बन चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बालिका के नाम का खाता अनिवार्य है जिसके साथ ही बैंक पासबुक की कॉपी पर ऑनलाइन अपलोड करनी होंगी।तथा इसके साथ ही कक्षा 10वी एवं 12 की अंकतालिका एवं गार्गी पुरुस्कार के लिए 11 में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र आवश्यक है।
अध्ययनरत प्रमाण पत्र का फॉर्मेट शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है जिसे डाउनलोड करके सम्बंधित स्कूल से अप्रूवल करवाना होंगा।
गार्गी पुरस्कार हेतु कक्षा 11 के अध्यनरत एवं संस्था प्रधान प्रमाण पत्र के फॉर्मेट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
इससे पूर्व गार्गी पुरुस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता नही होती थी….मध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित सूची के अनुरूप ऑनलाइन एप्लिकेशन के बाद बसंत पंचमी को पुरुस्कार वितरित किया जाता था।
यदि आपने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो आवेदन पत्र को डाउनलोड करने या प्रिंट करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
Note:- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की शॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी अवश्य प्राप्त कर लेवे।
ऑनलाइन आवेदन के बाद CBEO करेंगे जांच:-
गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्रों की वेरिफिकेशन के लिए CBEO जांच करेंगे जिसके बाद ही पुरस्कार की राशि खाते में डाली जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवश्यक निर्देश :-
- बालिका सम्बंधित विवरण, जहाँ से उसने अध्ययन किया था एवं वर्तमान में अध्ययन कर रही है |
- बालिका के बैंक खाता का विवरण | रद्द किए गए चेक/ बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी |
(Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.)
ध्यान दें – बैंक खाता बालिका के नाम से ही होना चाहिए | - जहाँ आवश्यक है – 10th/12th की मार्कशीट की Soft कॉपी |
(Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.) - निर्धारित प्रपत्र में (साइड मेनू में उपलब्ध ), वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र की Soft कॉपी |
(Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.) - सभी प्रविष्टियाँ करना अनिवार्य है | टेक्स्ट केवल ENGLISH में भरना है |
- प्रविष्टि अच्छे से देख कर भरें | फाइनल सबमिट से पूर्व दुबार से जांचे एवं सुनिश्चित करें, क्योंकि आवेदन प्रपत्र सबमिट के पश्चात इसमें बदलाव सम्भाव्नाही हो पायेगा |
- Final Submit बटन पर क्लिक करने के पश्चात ही आवेदन प्रपत्र Save होगा और एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगा | एप्लीकेशन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें |
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Telegram group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere