Pre D.El.Ed 2020 fees refund for non college allotted student|| Link Activated Online
राजस्थान पंजीयन एवं शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर द्वारा आयोजित pre D.El.Ed परीक्षा 2020 के परिणाम के बाद हुई कॉउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित नही हुई थी या ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद असफल से अभ्यर्थियों को शुल्क वापस लौटाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में प्रेस नोट जारी कर सूचना जारी की है।
?सभी प्रकार की सूचनाओं की अपडेट के हमारे Whatsapp group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाकर जुड़े:- clickhere
राजस्थान पंजीयन एवं शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर द्वारा जारी प्रेस नोट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
Pre D.El.Ed 2020 के समन्वयक ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि फीस रिफंड के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल प्रदर्शित किया जा चुका है जहाँ अभ्यर्थी अपनी स्वयं या माता या पिता के में से किसी एक के Account नंबर एवं Roll Number/काउंसलिग आईडी सहित पूर्ण विवरण जल्द से जल्द भर लेवे।
राजस्थान पंजीयन एवं शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर द्वारा आयोजित Pre Deled या BSTC 2020 में जिन्हें कॉलेज आवंटित नही हुई है या कॉउंसलिंग में भाग न लेने के कारण एडमिशन रद्द हो गया है वे रिफंड यानी पैसे वापस प्राप्त करने के लिए अपना बैंक खाता नम्बर सहित विवरण भरने के लिए इस लिंक पर जाए।
परीक्षा समन्वयक ने बताया कि अभ्यर्थी सावधानी से अपना विवरण भरे ताकि पैसे समय पर सही खाते में पहुंच सके।
रिफंड सम्बन्धित अन्य जानकारी एवं आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर जाए।
नोट:- इस सूचना से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WHATSAPP या TELEGRAM ग्रुप में अवश्य जुड़ जावे।
1.Whatsapp:- clickhere
2.Telegram- clickhere