BEL Project Engineer Bharti 2021|| age, fees, qualification, online application and more information here
Bhart electronics limited ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के सैकड़ों पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करते हुए ऑनलाइन एप्पलीकेशन फॉर्म आमंत्रित किये है जिसमें राजस्थान के पद भी शामिल है।
BEL Project Engineer bharti 2021 के राजस्थान के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
उक्त पदों हेतु योग्य अभ्यर्थी विज्ञप्ति का पूर्ण अध्ययन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस भर्ती में राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, असम, मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, दिल्ली एवं पंजाब के पद भी शामिल है।
BEL Project Engineer bharti 2021 के राजस्थान के अलावा अन्य राज्यो के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
BEL Project Engineer bharti 2021 Important Dates:-
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ:- 21 अप्रेल 2021
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि:- 5 मई 2021
BEL Project Engineer bharti 2021 के राज्यवार पदों की सूची एवं राजस्थान के पदों की विस्तृत संख्या को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
BEL Project Engineer bharti 2021 Age Limit
BEL Project Engineer bharti 2021 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 एवं अधिकतम 32 वर्ष रखी गयी है जहाँ आरक्षण के प्रावधान के अनुसार छूट दी गयी है तथा आयु सीमा की गणना 1 अप्रेल 2021 से की जाएगी।
BEL Project Engineer bharti 2021 Application Fees
BEL Project Engineer bharti 2021 में सामान्य/ओबीसी/ews के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है तथा SC/ST एव अन्य के लिए कोई आवेंदन शुल्क नही है।
BEL Project Engineer bharti 2021में आयु सीमा में छूट एवं शुल्क विवरण एवं वेतनमान को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
BEL Project Engineer bharti 2021 Education qualification:-
Those candidate who have full time BE and B.Tech Degree in the engineering discipline of Electronic and Telecommunications, Telecommunications, communication, Electrical and electronic,computer science, Information Technology or information science
BEL Project Engineer bharti 2021 की विस्तृत योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।
BEL Project Engineer bharti 2021 Selection Process
BEL Project Engineer bharti 2021 के पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जहाँ परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर नियुक्ति दी जाएगी।
BEL Project Engineer bharti 2021 की विस्तृत चयन प्रक्रिया एवं सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
How to apply for BEL Project Engineer bharti 2021
BEL द्वारा आयोजित भर्ती के पदों पर आवेंदन आम नीचे दी गयी लिंक पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकते है।
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले लेवे।
BEL Project Engineer bharti 2021 के पदों पर आवेदन के लिए लिंक पर जाए।