REET 2021: राजस्थान रीट अभ्यर्थी ध्यान दें, सिलेबस और अंकों के वेटेज समेत रीट में किए गए हैं बड़े बदलाव
Jaipur
REET 2021: सूबे में तीन साल के लम्बे इन्तजार के बाद आयोजित की जा रही रीट परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यह परीक्षा आगामी 20 जून को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी थी जो अब रद्द हो गयी है। लेकिन अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर इसी परीक्षा से जुड़ी हुई है। ध्यान देनी वाली बात यह है कि इस बार होने वाली परीक्षा में सिलेबस और चयन प्रक्रिया सहित कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो अभ्यर्थियों के परिणामों व चयन पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं क्या हैं बड़े बदलाव और उसका कितना असर पड़ेगा चयन पर।
REET 2021 BSTC-BED मामले पर शिक्षामंत्री के बयान को देखने के लिए इस लिंक पर जाए:- clickhere
आपको बता दें कि, इस बार आयोजित होने जा रही रीट की परीक्षा पिछली परीक्षाओं से बिलकुल अलग होगी। इस बार परीक्षा के नोटिस में बताया गया है कि इस बार एनसीटीई के निर्देशों को ध्यान में रखकर सिलेबस में बदलाव किया गया है।
राजस्थान कंप्यूटर टीचर के 14000 पदों पर हो रही है भर्ती…. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए:- clickhere
REET 2021 के लेवल 1 के नवीनतम सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
जारी सूचना के अनुसार, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हवाले से कहा गया है कि इस परीक्षा के सिलेबस में राजस्थान के भूगोल, इतिहास और संस्कृति को जोड़ा गया है। जो कि बेहद जरूरी था। साथ ही इस रीट परीक्षा में पास होने के लिए जो न्यूनतम अंक तय थे, उनमे भी बड़े बदलाव किये गए हैं।
Download Education Tak कुटुम्ब App- clickhere
REET 2021 के लेवल 2 के नवीनतम सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
जब पिछली बार 2017 में यह परीक्षा हुई थी तो नॉन टीएसपी (एसटी) अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60% अंक अर्जित करना अनिवार्य था। लेकिन अब इसमें 05% की कमी कर दी गई है। इसे अलावा विधवा और ईएसएम वर्ग के लिए न्यूनतम अंक में 10% और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 20% अंक कम कर दिए हैं। जबकि एससी, ओबीसी, एमबीसी, इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी न्यूनतम अंकों में पांच फीसदी की कमी कर दी गई है।
राजस्थान स्वायत शासन विभाग में फायरमैन, अग्निशमन अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता के पदों पर हो रही है भर्ती….अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए:- clickhere
REET 2021 के चयन प्रकिया में बदलाव की विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।
इसके साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने चयन मानदंडों में अंकों के वेटेज के वितरण में भी बदलाव किया है। इससे पहले अंक वेटेज, रीट परीक्षा में स्कोर पर आधारित था। शैक्षणिक योग्यता 70:30 अनुपात में थी। लेकिन अब अंकों के वेटेज को 90:10 के अनुपात में कर दिया गया है। स्नातक में प्रतिशत अंकों का वेटेज अब 10 अंकों का होगा।
रीट पास करने के लिए अब न्यूनतम अंक
1. सामान्य/अनारक्षित (टीएसपी/नॉन टीएसपी)- 60%
2.एसटी वर्ग (टीएसपी)- 36%, नॉन टीएसपी – 55%
3. एससी, ओबीसी, एमबीसी, इडब्लूएस- 55%
4. विधवा व परित्यक्ता महिलाएं, एक्स सर्विसमैन- 50%
5. दिव्यांग अभ्यर्थी- 40%
6. सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी- 36%