New Delhi
भारतीय रेलवे के अंतर्गत विभिन्न केटेगरी के 1 लाख 40 हजार पदों पर जारी भर्ती के अभ्यर्थियो को बड़े लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज खुशखबरी मिली है जहाँ रेलवे बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस में RRB chairman ने परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है जिसके लिए प्रेस नोट जारी हो चुका है।
NTPC एवं ग्रुप D की परीक्षा तिथि के प्रेस नोट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
RRB चेयरमैन के परीक्षा तिथि घोषणा के लाइव वीडियो को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
NTPC, GROUP D एवं अन्य सहित 3 बड़ी केटेगरी के लिए Computer Based Test 1 का आयोजन 15 दिसम्बर 2020 से होंगा।
रेलवे के चेयरमेन VK यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रेलवे की 3 कैटेगरी के तहत 1 लाख 40 हजार पदों के लिए प्राप्त 2.42 करोड़ ऑनलाइन आवेदन की स्क्रूटनी की जा चुकी है जहाँ अब CBT 1 का आयोजन 15 दिसम्बर से होंगा जहाँ इस हेतु जल्द ही विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा।
NTPC एवं GROUP D के विस्तृत परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
रेलमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी:-
RRB चैयरमैन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा के बाद भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि आवेदनों की स्क्रूटनी पूर्ण हो चुकी है जहाँ अब परीक्षा 15 दिसम्बर से होंगी।
इस समय जारी होंगे प्रवेश पत्र:-
रेलवे द्वारा आयोजित होने वाली CBT के लिए RRB द्वारा शेड्यूल के बाद ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होंगे जहाँ अभ्यर्थी एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर सकेंगे।
RRB NTPC एवं अन्य के ADMIT CARD की अपडेट के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
For more job alert and exam update Join our telegram Group here