राजस्थान प्रदेश सहित देश मे कोरोना के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है वही राजस्थान के समस्त विश्वविद्यालयो की परीक्षाओ को मई तक स्थगित किया जा चुका है।
कोरोना के चलते बोर्ड की परीक्षाएं सहित BSTC एवं 31 हजार पदों के लिए होने वाली REET 2020 की परीक्षा पर भी निर्णय नही होने के मामले पर मीडिया से बातचीत में शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि REET 2020 की परीक्षा को लेकर पूरा प्लान बनाया जा रहा है जिसमें कब पैटर्न जारी करना है एवं परीक्षा से पूर्व तैयारी के लिए कितना समय देना है उसका निर्धारण चल रहा है…कोरोना से निजात के साथ ही सुचारू रूप से सबकुछ अवगत करवा दिया जाएगा।
REET 2020 की परीक्षा और पैटर्न पर मंत्री जी ने क्या कहा देखे वीडियो इस लिंक पर
clickhere
प्रदेश के करीब 10 लाख युवाओ को REET 2020 के नवीनतम पैटर्न एवं परीक्षा 2 अगस्त को होंगी या नही इस फैसले का इन्तजार है लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री जी ने कहा कि सरकार सभी के प्रति संवेदनशील है और जल्द निर्णय होंगा।
क्या 2 अगस्त को होंगी परीक्षा या फिर कब होंगी REET 2020 की परीक्षा जानने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
बोर्ड की परीक्षाओ पर जल्द निर्णय:-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष रही परीक्षाएं अब लॉक डाउन के बाद ही होंगी जिसमे सोशियल डिस्टनसिंग कैसे रखी जाए इस हेतु प्लान बनने के बाद ही परीक्षाएं होंगी।
REET LEVEL 1 एवं LEVEL 2 के नवीनतम प्रपोज़ल पैटर्न को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
BSTC 2020 की परीक्षा पर भी होना है निर्णय:-
2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रतिवर्ष होने वाली BSTC प्री परीक्षा 2020 के लिए इस बार नोटिफिकेशन भी जारी नही हो सका है जिसपर भी जल्द ही निर्णय होंगा।
BSTC 2020 की परीक्षा एवं बोर्ड की परीक्षाओ पर शिक्षा मंत्री जी ने क्या कहा देखे वीडियो इस लिंक से।
clickhere
आज शिक्षा मंत्री होंगे LIVE रूबरू:-
शिक्षा राज्यमंत्री आज फेसबूक के माध्यम से LIVE संवाद करेंगे जहाँ शिक्षक…अभिभावक…युवा सभी जुड़कर मंत्री जी से सवाल पूछ सकते है।
REET एवं बोर्ड की परीक्षाओं के आधिकारिक आदेश एवं जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
tag- reet 2020 exam news, reet 2020, reet level 1, reet level 2, reet 2020 new patterns, reet syllabus 2020, reet news, reet 2020 admit card, reet level 1 result, reet 3100 post, reet recruitment 2020, reet bharti 2020, reet level ba, bstc 2020, bstc 2020 online form, bstc 2020 exam, bstc 2020 admit card, 10th board exam 2020, 12th board exam 2020