देशभर में बढ़ रहे कोरोना प्रभाव के बीच राज्य एवं केंद्र सरकार अपना हर सम्भव प्रयास कर रही है…स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओ के रद्द एवं राजस्थान के 31 मार्च तक लॉक डाउन के बाद अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी अप्रेल एवं मई में होने वाली 3 बड़ी परीक्षाओ को रद्द कर दिया है।
परीक्षा रद्द से जुड़ी दैनिक नवज्योति की खबर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
बोर्ड अध्यक्ष बी एल जाटावत के अनुसार 12 अप्रेल, 19 अप्रेल एवं 10 मई को क्रमशः पुस्तकालयाध्यक्ष, फार्मासिस्ट एवं कृषि अन्वेषक भर्ती प्रसात्वित थी लेकिन कोरोना प्रभाव के कारण स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा स्थगित करने से जुड़े आधिकारिक आदेश सोमवार को जारी होंगे।
तीन परीक्षा स्थगित से जुड़ी पत्रिका की खबर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
आधिकारिक आदेश एवं आगमी तिथि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere