जयपुर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही NTT भर्ती 2018 में फर्जी डिग्रियों का बोलबाला चल रहा है।यह बात दलाल और अभ्यर्थी के बीच मे हुई वार्ता के ऑडियो वायरल होने आए बाद सब ले सामने आई जिसपर ज़ी राजस्थान ने स्टोरी के माध्यम से खुलासा किया।जिसमें दलाल जम्मू एवं कश्मीर से डिग्री दिलाने को बात कर रहा है जिसके बाद फर्जी डिग्री लेने वालों ले पसीने छूटने लगे है।
NTT भर्ती फर्जी डिग्री मामले पर चली वीडियो न्यूज़ स्पेशल स्टोरी को देखे इस लिंक पर जाकर।
www.youtu.be/NTTEXAM
दलाल और अभ्यर्थी के बीच एम हुई वार्ता को इस लिंक पर जाकर सुने।
https://youtu.be/audio
अब इस मामले पर फर्जी डिग्रियां दस्तावेज सत्यापन में ही सामने आएगी लेकिन अभ्यर्थियो की मांग है कि बोर्ड इस मामले पर कार्यवाही करे।