अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर के लिए प्रस्तावित एलडीसी ,udc एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या जारी है।
एम्स के निम्न पदों की विज्ञप्ति इस लिंक से डाउनलोड करे।
aiimsjodhpur.pdf
एम्स ने इन पदों पर चयन का पैटर्न भी जारी कर दिया है जिसमे इन पदों पर परीक्षा एवं टाइपिंग(स्किल टेस्ट) परीक्षा के माध्यम से चयन होगा जिसके लिए दोनों चरणों का विस्तृत पैटर्न और सेलेब्स जारी कर दिया गया है।
यदि आपने अभी तक ऑनलाइन आवदेन नही किया है तो इस लिंक पर जाए।
aiimsonline.com
एलडीसी के विषयवार पाठ्यक्रम को इस लिंक से डाउनलोड करे।
aiimsldc.pdf
इसमे 3 घण्टे के समय के साथ 200 अंको की परीक्षा होगी जिसमें 50-50 अंक के 4 विषयों का समायोजन किया गया।परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
UDC के विषयवार पाठ्यक्रम को इस लिंक से डाउनलोड करे।
aiimsUDC.pdf
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से कोई भी हो सकता जो परीक्षा आयोजन संस्था पर निर्भर है। परीक्षा में पदों के 10 गुणा अभ्यर्थियों का चयन करके स्किल टेस्ट का आयोजन होगा।
डेटा एंट्री ऑपरेटर के विषयवार पाठ्यक्रम को इस लिंक से डाउनलोड करे।
aiimsDEO.pdf
इन पदों पर स्किल टेस्ट में कोई अनिवार्य अंक की आवश्यकता नही होगी यह सिर्फ एक निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पास करना होगा।जिसका माध्यम अंग्रेजी होगा।
यदि आप को हमारा यह न्यूज़ आर्टिकल पसन्द आया हो तो उपयोगी समझकर इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करे।
अब शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।
https://chat.whatsapp.com/LEAc3oNVZF91u2MIHqw2ta
अब शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट Telegram पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।
https://t.me/rajbem29